UP JOB RAFTAR

RRB Group D City Intimation UP Police Constable (32679) UPSSSC Lekhpal UP Anganwadi (60000) HSSC Police BSSC Inter Level

ANSWER KEY

Friday, June 22, 2018

LTE और VOLTE क्या है ?

 JIO के आने के पहले हम 3G नेटवर्क ही चला रहे थे लेकिन जिओ के आने के बाद हम बहुत जल्दी कुछ नए शब्द सीख लिए। और उसका मतलब जानने के लिए Google करने लगे। साथ ही फोन लेते समय हम ध्यान देते हैं कि कौन LTE सपोर्ट करता है और कौन VOLTE तो चलिए जानते हैं LTE और VOLTE तकनीक क्या है और यह कैसे काम करती है।

LTE and VOLTE technique in Hindi

LTE क्या है-   

LTE मोबाइल internet जनरेशन की चौथी पीढ़ी है। जो 3g तकनीक से अधिक तेज डाटा प्रदान करती है इसे long term evolution के नाम से भी जाना जाता है LTE and 4G दोनों एक ही चीज है। भारत में 4जी एलटीई की सेवा देने वाले आपरेटर्स को ऑक्शन प्रदान किए गए हैं

VOLTE क्या है-

LTE या 4G तकनीक के जरिए होने वाली कॉल्स को VOLTE के नाम से जानते हैं इसे voice over long term evolution भी कहा जाता है। इसके अलावा इस तकनीक के जरिए होने वाली कॉल्स को हम HD कान कॉल भी कहते हैं क्योंकि ऐसे में कॉल क्वॉलिटी बेहतरीन हो जाती है।
हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment