कितने भी MAH की बैटरी स्मार्टफोन में क्यों ना लगी हो लेकिन स्मार्ट फोन में बैटरी की समस्या बनी ही रहती है। कई लोग तो दिनभर पावर बैंक लेकर घूमते रहते हैं लेकिन आप कुछ तरीकों से अपने स्मार्टफोन की बैटरी को 40% तक बचा सकते हैं। आइए जानते हैं।
Airplane mode-
एयरप्लेन मोड के बारे में तो आप लोग जानते ही होंगे, इसमें आपकी फोन की बैटरी बचती है। इसके ऑन करने के दौरान ना तो आप फोन कर पाएंगे, ना ही फोन रिसीव कर पाएंगे। विमान में यात्रा करते समय आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरप्लेन मोड में सिर्फ 5 फ़ीसदी बैटरी खपत होती है।
Wi-Fi
अगर आपके आस पास वाईफाई है, तो मोबाइल के इंटरनेट का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि मोबाइल नेटवर्क पर वाई-फाई के मुकाबले ज्यादा बैटरी खर्चा होती है। 4जी की तुलना में वाई फाई के इस्तेमाल पर 40 फ़ीसदी बैटरी कम खर्च होती है।
फोन को गर्म ना होने दें।
फोन को हमेशा धूप से बचा कर रखें, क्योंकि फोन जितना गर्म होगा बैटरी उतनी ही तेजी से खत्म होगी।
बैटरी को 100 फ़ीसदी चार्ज ना करे।
बैटरी को 80 परसेंट चार्ज होते ही फोन को चार्जिंग से निकाल दें और ख्याल रखें कि फोन की बैटरी 0% भी ना हो जाए। अगर फोन इस्तेमाल नहीं भी करना है, तो चार्ज करके ही रखें।
सोशल मीडिया पर ऑटो प्ले वीडियो बंद रखें।
Facebook, Twitter और Google Chrome में ऑटो प्ले वीडियो का ऑप्शन आता है, उसे हमेशा बंद रखें, क्योंकि इनके कारण बैटरी बहुत ज्यादा खपत होती है। इसके अलावा फोन को बार बार चार्ज में ना लगाएं और चार्जिंग के दौरान फोन पर बात ना करें।
इन तरीकों को अपनाकर आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को और बढ़ा सकते हैं, तो देर किस बात की आज ही इन तरीकों का प्रयोग करें।
हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment