UP JOB RAFTAR

RRB Group D City Intimation UP Police Constable (32679) UPSSSC Lekhpal UP Anganwadi (60000) HSSC Police BSSC Inter Level

ANSWER KEY

Wednesday, June 13, 2018

धीरे चलने वाले स्मार्टफोन को इन तरीकों से बनाएं सुपरफास्ट

होमस्क्रीन को साफ रखें-

कई लोग ऐसे होते हैं जो इस स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर बहुत सारे ऐप्स रखते हैं जो कि फोन कि धीमाजोकि फोन के धीमा होने का सबसे बड़ा कारण है ऐसे में फोन की होम स्क्रीन पर मौसम, लाइव वॉलपेपर जैसे एप्प के आइकन है तो उन्हें हटा दें।

ऑटो सिंक -

आजकल स्मार्ट फोन में ऑटो सिंक ऑन ही रहता है जिससे फोन के डाटा का बैकअप बैकग्राउंड में ही चलता रहता है। ऑटो सिंक को बंद कर दें आपका फोन पहले के मुकाबले तेज चलने लगेगा।

डाटा सेवर मोड को ऑन करें-

Google Chrome में डाटा सेवर मोड ऑन करने का फायदा होता है कि आप कोई भी साइट ओपन करते हैं तो उस साइट पर मौजूद वीडियो और फोटो की क्वालिटी थोड़ी कमजोर हो जाती है। ऐसे में हैवी पेज आसानी से लोड हो जाते हैं। जिससे आपका स्मार्टफोन तेज चलने लगता है।

कैशे मेमोरी क्लियर करें-

कुछ देर फोन को इस्तेमाल करने पर स्टोरेज में कैशे मेमोरी बनती है जो आपके स्मार्टफोन के स्टोरेज को घेरती है और ऐसे में आपका स्मार्ट फोन स्लो हो जाता है। कैशे मेमोरी क्लियर करने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर स्टोरेज ओपन कर कैशे मेमोरी क्लियर कर दें।

स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें-

कई कंपनियां समय-समय पर स्मार्टफोन के लिए अपडेट जारी करते हैं ऐसे में अपना स्मार्टफोन जरूर अपडेट करें। इसके लिए सेटिंग में जाकर अबाउट ओपन कर अपडेट चेक कर सकते हैं।

कोई उपाय काम ना करे तो रिसेट करें-

अगर सारे उपाय करने के बाद भी आपका फोन स्लो चल रहा है तो डाटा का बैकअपडाटा का बैकअप लेने के बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट करें। रिसेट करने के बाद फोन एकदम नया जैसा हो जाएगा।

हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment