UP JOB RAFTAR

RRB Group D City Intimation UP Police Constable (32679) UPSSSC Lekhpal UP Anganwadi (60000) HSSC Police BSSC Inter Level

ANSWER KEY

Wednesday, June 13, 2018

गैस सब्सिडी का पैसा बैंक अकाउंट में आता है या नहीं कैसे चेक करें/how to check gas subsidy in bank account.

आप रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी पर ले रहे हैं तो इस स्कीम के तहत ग्राहकों को एक तय कीमत पर रसोई गैस सिलेंडर मिलता है और बाद में कुछ राशि बैंक अकाउंट में वापस कर दी जाती है
परेशानी तब होती है जब हमें पता ही नहीं चलता कि सब्सिडी का पैसा बैंक अकाउंट में आ रहा है कि नहीं और आ रहा है तो कितना आ रहा है ? चलिए आज हम आपको एक तरीका बताते है

सबसे पहले स्मार्ट फोन के ब्राउज़र में www.mylpg.in टाइप करें। अब आपको दाहिनी और गैस कंपनियों के नाम मिलेंगे उनमें से अपने सर्विस प्रोवाइडर पर क्लिक करें इसके बाद आपसे LPG ID और रजिस्टर मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। इसके बाद ओके करने पर आपको वित्तीय वर्ष डालना होगा। इसके बाद आपको सब्सिडी की डिटेल मिल जाएगी।
इसमें आपको कब कब और कितनी सब्सिडी की राशि बैंक अकाउंट में मिली इसकी जानकारी मिल जाएगी। वही आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करके शिकायत भी कर सकते हैं
अगर आपने LPG ID को अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर समस्या का समाधान कर सकते हैं साथ ही आप इस टोल फ्री नंबर 1800 2333555 पर फ्री कॉल करके शिकायत कर सकते हैं

हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment