UP JOB RAFTAR

RRB Group D City Intimation UP Police Constable (32679) UPSSSC Lekhpal UP Anganwadi (60000) HSSC Police BSSC Inter Level

ANSWER KEY

Tuesday, June 5, 2018

घर बैठे पैन कार्ड में संशोधन कैसे करें

आपके पास पैन कार्ड होगा और कई लोगों ने इसके लिए आवेदन भी किया होगा। हम में से कई लोगों की परेशानी तब बढ़ जाती है जब गलती से पैन कार्ड में नाम गलत हो जाता है। इससे आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड में संशोधन कर सकते हैं। 

 आइए जानते हैं कैसे?

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें।https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html 
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। इसमें Application Type में Change and Correction in Existing PAN data के ऑप्शन पर क्लिक करें । अब कैटेगरी में INDIVIDUAL को चुनना है। इसके बाद नीचे दिये गए कॉलम में अपनी सही-सही जानकारी भरें। मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी भरने के बाद कैप्चा कोड भरें जो कि सामने एक इमेज में दिख रहा है। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।अब आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको 4 विकल्प दिखेंगे। इस पेज पर आपको आधार नंबर और पैन नंबर भरना है।
इसके बाद आपको जरूरी कागजात की कॉपी सबमिट करनी होगी और 120 रुपये आनलाइन पेमेंट करने होंगे। इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अब ओटीपी को सबमिट करें। अब आप फार्म को प्रिंट या सेव करके रख सकते हैं। अप्लाई करने के बाद आपके द्ववारा दिए गए एड्रेस पर पैन कार्ड 15 दिनों में पहुंच जाएगा।
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment