आज कल तो स्मार्टफोन भी शानदार कैमरे के साथ लॉन्च हो रहे हैं। कुछ नए स्मार्टफोन बाजार में आए हैं जिनकी मदद से आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं और उन फोटोज से पैसे भी कमा सकते हैं। एक फोटो के लिए आपको कम-से-कम 20 रुपये मिल जाएंगे। तो आप फोटो को कहां बेचकर पैसे कमा सकते हैं?
आइए जानते है
123RF - सबसे पहले 123RF पर अपना अकाउंट बनाएं और फोटो अपलोड कर दें। यह वेबसाइट आपकी फोटो से हुई कमाई का 60% हिस्सा आपको देती है।
StockFood – अगर आप खाने की फोटोग्राफी करते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए है। इस वेबसाइट पर फूड की फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
Alamy – यह वेबसाइट आपके फोटो के बदले आपको 50 प्रतिशत तक का हिस्सा देती है, हालांकि यह पैसा आपको तभी मिलेगा जब आपके फोटो को कोई डाउनलोड करेगा।
CrowdFoto – यह वेबसाइट आपको एक असाइनमेंट देगी जिसके मुताबिक आपको फोटोग्राफी करके फोटो अपलोड करना होगा। अगर आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो को कोई खरीदता है तो आपको PayPal के जरिए €20 यानी 1,600 रुपये तक मिल जाएंगे। हालांकि यह वेबसाइट अभी फोटो एसेप्ट नहीं कर रही है। जल्द ही इसकी सर्विस शुरू होगी।
हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment