UP JOB RAFTAR

RRB Group D City Intimation UP Police Constable (32679) UPSSSC Lekhpal UP Anganwadi (60000) HSSC Police BSSC Inter Level

ANSWER KEY

Tuesday, June 5, 2018

पतंजलि सिम कार्ड और पतंजलि स्वदेशी समृद्दि कार्ड

योगगुरू बाबा रामदेव ने आयुर्वेद के साथ-साथ अब टेलीकॉम मार्केट में प्रवेश किया है। पतंजलि आयुर्वेद ने बीएसएनएल के साथ साझेदारी में स्वदेशी समृद्दि सिम कार्ड लॉन्च किया है। अब यहां दो कार्ड को लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि मार्केट में दो कार्ड हैं। पहला पतंजलि स्वदेशी समृद्दि सिम कार्ड है और दूसरा स्वदेशी समृद्दि कार्ड है।  पतंजलि के इन दोनों कार्ड में अंतर क्या है?
आज हम यह जानेगे।

                    पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड

इस कार्ड का इस्तेमाल खरीदारी के लिए होगा। इसकी मेंबरशिप 100 रुपये में ली जा सकती है। इस कार्ड के साथ शॉपिंग करने पतंजलि के प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।


पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड

यह एक सिम कार्ड है जिसका इस्तेमाल मोबाइल फोन में होगा। यह सिम कार्ड जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। इस सिम कार्ड को बीएसएनएल के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। पतंजलि का कहना है कि इस सिम से हुई कमाई का इस्तेमाल सामाजिक कार्यों में होगा। इस सिम के लिए BSNL ने 144 रुपये, 792 रुपये और 1,584 रुपये के तीन डाटा और कॉलिंग वाले प्लान पेश किए हैं। अभी यह सिम पतंजलि के कर्मचारियो के लिए ही उपलब्ध हैं।

No comments:

Post a Comment