UP JOB RAFTAR

RRB Group D City Intimation UP Police Constable (32679) UPSSSC Lekhpal UP Anganwadi (60000) HSSC Police BSSC Inter Level

ANSWER KEY

Wednesday, June 6, 2018

ऑनलाइन देखें आधार कार्ड में अब तक हुए संशोधन की हिस्ट्री

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्डधारकों के लिए आधार की अपडेट हिस्ट्री ऑनलाइन देखने की सुविधा शुरू की है। हालांकि इसे अभी बीटा वर्जन पर लांच किया गया है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्डधारक को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक सेक्शन खुलेगा। यहां आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा। इसके बाद कार्डधारक के पास एक ओटीपी आएगा जिसे वेबसाइट पर प्रदर्शित एक बॉक्स में भरना होगा। इसके बाद वह हिस्ट्री को देख सकेगा।
 धार अपडेट हिस्ट्री आधार कार्ड के बनने के बाद से पता समेत अन्य सभी हिस्सों में हुए अपडेट की तिथिवार जानकारी देगा।  

हम से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद्। 

No comments:

Post a Comment