UP JOB RAFTAR

RRB Group D City Intimation UP Police Constable (32679) UPSSSC Lekhpal UP Anganwadi (60000) HSSC Police BSSC Inter Level

ANSWER KEY

Sunday, July 15, 2018

PDF फाइल को फोटो की तरह इस्तेमाल कैसे करें/how to convert PDF file to JPG file.

PDF फाइल का इस्तेमाल तो हम करते हैं, लेकिन क्या आप PDF फाइल को फोटो की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं? अथवा क्या आप PDF फाइल को jpg फॉर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते हैं? ऐसे में हम आपको 2 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप PDF फाइल को JPG फॉर्मेट में कन्वर्ट कर सकते हैं।

पहला तरीका- ऐप की मदद से कन्वर्ट करें

1-Google Store पर जाकर pdf to jpg converter ऐप्स को डाउनलोड करें।
2-ऐप को ओपन करें। यहां आप को Select file का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
3-अब Open बटन पर क्लिक करें और उस PDF फाइल को चुने जिसे आप JPG फॉर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते हैं
4-select folder आइकन पर क्लिक करें।
5-आप फोल्डर को चुने जहां पर अपनी फाइल को सेव करना चाहते हैं इसके बाद सेलेक्ट फोल्डर बटन पर क्लिक करें
6-इसके बाद convert बटन पर क्लिक करें फाइल की साइज कितनी बड़ी है इसके हिसाब से समय लगेगा।

दूसरा तरीका- वेब टूल का इस्तेमाल करें

ऑनलाइन टूल्स की मदद से आप मोबाइल पर किसी भी PDF फाइल को जेपीजी में बदल सकते हैं।
1-ZAMZAR PDF TO JPG CONVERSION tool को अपने वेब ब्राउज़र में एक्टिवेट करें। इसके बाद दिए गए सभी निर्देशों को फॉलो करें।
2-choose file बटन पर क्लिक करके अपने फाइल को चुने।
3-इसके बाद JPG फॉर्मेट को चुने।
4-अब अपने उस ईमेल ID का एड्रेस डाले जहां आप अपनी कन्वर्ट की हुई फाइल को सेव करना चाहते हैं।
5-उसके बाद कन्वर्ट बटन पर क्लिक करें।
अब आपकी फाइल PDF से JPG फॉर्मेट में कन्वर्ट होने लगेगी। कन्वर्ट हो जाने पर आपके दिए हुए मेल ID पर एक लिंक आएगा जिस पर क्लिक करके दी हुई फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे।

इसके अलावा आप Photoshop और Mac operating सिस्टम की मदद से भी PDF फाइल को जेपीजी फॉर्मेट में बदल सकते हैं।

जानकारी अच्छी लगी हो तो सब्सक्राइब जरूर करें।
धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment