UP JOB RAFTAR

RRB Group D City Intimation UP Police Constable (32679) UPSSSC Lekhpal UP Anganwadi (60000) HSSC Police BSSC Inter Level

ANSWER KEY

Tuesday, June 5, 2018

फ्रिज खरीदने जा रहे हैं तो भूलकर भी ऐसी गलती ना करें

गर्मी में आप फ्रिज खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुरूप बाजार में विभिन्न ब्रांड में विभिन्न फीचर्स और आकार में फ्रिज उपलब्ध हैं।
आजकल बाजार में सिंगल डोर फ्रिज, डबल डोर, वॉर्डरोब लुक रेफ्रिजरेटर, टॉप फ्रीजर, बॉटम फ्रीजर, साइड बाय साइड फ्रीजर और बिल्ट इन फ्रीजर जैसे फीचर्स वाले कई फ्रिज उपलब्ध हैं। 

स्पेस के अनुसार
बड़े शहरों में फ्लैट सिस्टम का चलन है, जिनमें जगह की कमी को ध्यान में रखते हुए आप इस तरह के फ्रिज का चुनाव करें, जो घर के दरवाजे से आराम से अंदर आ जाए और सेट भी हो जाए। इसके अलावा रोजाना उसे बंद करने में दिक्कत भी न हो। छोटे घरों के लिए कॉम्पेक्ट डिजाइन मल्टी फ्रीजर फ्रिज भी उपलब्ध हैं, क्योंकि छोटे घरों में बड़े फ्रिज रखने में काफी दिक्कत होती है।

स्टार रेटिंग का ध्यान 
फ्रिज एक ऐसा उपकरण है, जो ज्यादातर घरों में 24 घंटे और 365 दिन चलता है, इसलिए इसमें बिजली भी काफी खर्च होती है। बाजार में फ्रिज में आपको एनर्जी सेविंग मॉडल्स भी मिलेंगे, जिसमें बिजली की खपत कम होती है। इसका पता स्टार रेटिंग से होता है, ज्यादा रेटिंग वाले फ्रिज में बिजली की खपत भी कम होती है। जितने समय में एक स्टार रेटिंग वाला फ्रिज 100 रुपये की बिजली खपत करेगा, उतने ही समय चलने में 5 स्टार रेटिंग का फ्रिज करीब 69 रुपये की बिजली की खपत करता है। लंबे समय को मद्देनजर रखते हुए 5 स्टार फ्रिज ही फायदेमंद रहेगा। बाजार में अब इन्वर्टर तकनीक पर आधारित फ्रिज भी आ गए हैं, जो 5 स्टार रेटिंग वाले सामान्य फ्रिज के मुकाबले 20 से 30 फीसदी ज्यादा एनर्जी सेविंग करते हैं। कीमत में यह फ्रिज सामान्य फ्रिज के मुकाबले थोड़े मंहगे होते हैं।

स्टाइल एवं डिजाइंस
फ्रिज की दुनिया में अब डिजाइन और स्टाइल की रेंज में भी कोई कमी नहीं है। किचन को मॉडयुलर लुक देने के लिए रेफ्रिजरेटर में अनूठे डिजाइंस मिलेंगे। नॉर्मल रेंज में फ्रिज को डिजाइनर लुक देने के लिए आजकल कई ब्रांड फ्लोरल प्रिंट्स उपलब्ध करवा कर रहे हैं, जो देखने में स्टाइलिश लगते हैं। यह प्रिंट सिंगल डोर और डबल डोर दोनों में उपलब्ध हैं। 

वैरायटी के आधार पर 
वैरायटी में सिंगल डोर, डबल डोर, साइड बाय साइड फ्रिज काउंटर डैप्थ फ्रिज, टॉप-फ्रीजर एंड बॉटम-फ्रीजर फ्रिज और फ्रीजरलेस फ्रिज आदि उपलब्ध है। इन सभी के डिजाइन, लुक, स्पेस और फीचर्स में भी अंतर होता है। साथ ही कई फ्रिज एंटी-बैक्टीरियल एयरटाइट गैस्केट के साथ भी आ रहे हैं, जिनमें बाहरी कीटाणु व बैक्टीरिया फ्रिज के अंदर रखा खाना प्रभावित नहीं कर पाते हैं। 
फ्रिज की क्षमता
छोटे परिवार यानी तीन से चार सदस्यों के लिए 190 से 250 लीटर तक की क्षमता वाला फ्रिज सही रहता है। अगर परिवार बड़ा है, तो आप अपने परिवार के सदस्यों की संख्या और जरूरत के अनुरूप ही इसकी क्षमता का चुनाव करें।  जरूरी फीचर्स फ्रिज का चुनाव करते समय उसकी क्षमता, कम्प्रेसर, कूलिंग सिस्टम, एयर फिल्टरेशन सिस्टम, डी-फ्रॉस्ट फीचर और वारंटी आदि पर ध्यान दें। इसके पश्चात ही आप फ्रिज खरीदेंगे, तो आपको इसका अच्छा परिणाम मिलेगा।

हमसे जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment